Gujarat Election: गुजरात में बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के उम्मीदवारों के नामों पर आज बीजेपी (bjp) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा, ये बैठक शाम 6 बजे होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (pm modi) गृह मंत्री अमित शाह,(amit shah) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ( jp nadda) मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ साथ सीईसी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. मंगलवार देर रात अमित शाह और जेपी नड्डा की लंबी बैठक हुई जिसमें कई नेता शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस दौरान उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.
Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में 6 लोगों की मौत
विधायकों के टिकट काट सकती है. इनमें कई वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार गुजरात में कई नए चेहरों को मौका दे सकती है. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो हार्दिक पटेल, (Hardik patel) अल्पेश ठाकोर (Alpesh) और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट मिल सकता है. वहीं गुजरात में बीजेपी जिन पुराने चेहरों को फिर मौका दे सकती है उनमें सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के अलावा करीब 10 पुराने चेहरे शामिल हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि "बैठक का एक प्रारंभिक दौर गांधीनगर में राज्य मुख्यालय में तीन दिनों तक चला, इसमें उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार गई, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम रूप देगी."
एक अन्य सूत्र ने एएनआई (ani) को बताया है कि, "चूंकि इस बैठक के दौरान सभी केंद्रीय और राज्य नेतृत्व मौजूद हो सकते हैं, यह भी संभावना है कि आगामी चुनावों के लिए चुनाव प्रचार की योजना पर विशेष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के शीर्ष अधिकारियों की एक अलग चर्चा होगी. उन्हें अब तक के सबसे अधिक मतदान आंकड़ों को टारगेट करने का निर्देश दिया गया है."