गुजरात (Gujarat) के रण के लिए बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार से मेगा प्रचार की शुरुआत कर दी है. राज्य की सभी 182 सीटों पर पार्टी ने 89 दिग्गजों को मैदान में उतारा जो रैलियां और रोड शो कर वोटरों के बीच पहुंचे हैं. अहम ये है कि पार्टी आलाकमान ने पीएम मोदी (PM Modi) के प्रचार अभियान में उतरने से पहले चुनावी प्रचार को धार देने की कोशिश की है ताकि पक्ष में माहौल बनाया जा सके. इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मैदान में उतरे हैं.
Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 25000 गिरफ्तारियां
मेगा अभियान के तहत शुक्रवार को जेपी नड्डा (JP Nadda) नवसारी, अंकलेश्वर और राजकोट नॉर्थ में तीन रैलियां करेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जामनगर ग्रामीण, भरूच के ऑपलाड और सूरत में होंगे. जहां अनुराग ठाकुर सूरत में चार रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं नरेंद्र सिंह तोमर की भी चार सभाएं होंगी. यूपी के सीएम बांकानेर, भरूच के जेगड़िया और सूरत के चौरासी में पार्टी के पक्ष में वोट मांगेंगे जबकि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चार सभाएं करेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, वीके सिंह, भारती पवार और स्मृति ईरानी को भी रैलियों की कमान सौंपी गई है.
दरअसल, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी से मिल रही चुनौती का सामना करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बात अगर पीएम मोदी की करें तो वो 20 से 22 नवंबर तक गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की 20 नवंबर को 3, 21 नवंबर को 2 और 22 नवंबर को 2 रैलियां होंगी. इसके अलावा पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे.