गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए वोटिंग का पहला चरण 1 दिसंबर को होना है. एक तरफ जहां पार्टी चुनावी रैली कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी आलाकमान ने बागियों पर एक्शन लिया है. बीजेपी ने अपने सात बागी नेताओं (Rebel leaders) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. दरअसल, सभी बागी नेता टिकट न मिलने से नाराज थे और निर्दलीय तौर पर चुनाव में नामांकन किया था.
ये भी पढ़ें : Auto blast: कर्नाटक के मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, पुलिस ने बताया आतंकी घटना
गौरतलब है कि बीजेपी (BJP) ने गुजरात के बागियों को मनाने की तमाम कोशिश की थी, और ना मानने पर अब एक्शन (Action) मोड़ पर आई है. रविवार को बीजेपी आलाकमान के आदेश के बाद सात नेताओं को पार्टी ने निलंबित कर दिया है.
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर ये नेता नाराज थे. इस बीच इन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भी पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ किया. जिसके बाद पार्टी ने एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: नरेन्द्र के सारे रिकॉर्ड तोडेंगे भूपेन्द्र, गुजरात में बोले नरेन्द्र मोदी
उधर, सोमनाथ गिरी में पीएम नरेंद्र मोदी की मैगा रैली हुई. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को देख पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लगता है नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ने वाले हैं.