गुजरात (Gujarat) में बंपर जीत के बाद नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) राजभवन पहुंचे और अपनी पूरी कैबिनेट समेत राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा सौंप दिया. बीजेपी (BJP) अब जल्द ही नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाएगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. माना जा रहा है कि राज्य के सीएम पद का सेहरा एकबार फिर भूपेंद्र पटेल के ही सिर सजेगा.
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधीनगर सचिवालय हेलीपैड मैदान तैयार किया जा रहा है और जीएडी के अधिकारी वहां का निरीक्षण कर रहे हैं. शपथ ग्रहण समरोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे.