गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जामगर नॉर्थ सीट (jamnagar seat) एकबार फिर चर्चाओं में है जिसकी वजह है एक पोस्टर पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की इंडियन टीम की जर्सी पहने हुए तस्वीर. इस पोस्टर में रोड शो में लोगों से जुड़ने की अपील करते हुए क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की फोटो लगाई गई थी जिसमें जडेजा ने इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जर्सी पहनी है. दरअसल, इस सीट पर बीजेपी ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को कैंडिडेट बनाया है और उनके चुनाव प्रचार के पोस्टर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा है.
इस पोस्ट के बहाने दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (naresh balyan) ने जामनगर उम्मीदवार और बीजेपी पर निशाना साधा है. इस पोस्टर की आलोचना करते हुए बालियान ने ट्वीट किया कि कल तक खिलाड़ी राजनीति से अलग थे, अब खुलेआम राजनीति कर रहे हैं. भाजपा ने किसी भी संस्था को बर्बाद करने में नहीं छोड़ा.
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा (Rivaba Jadeja) को जामगर नॉर्थ सीट पर अपनी ननद से भी चुनौती मिल रही हैं जो कांग्रेस में हैं. जडेजा की बहन नयनाब को कांग्रेस ने चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है. इससे पहले नयनाब ने अपनी भाभी रिवाबा पर आरोप लगाया था कि वो चुनाव प्रचार के लिए छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं जो एक तरह का बाल श्रम है. इस बाबत नयनाब ने कांग्रेस के सीनियर लीडर्स से भी रिवाबा जडेजा की शिकायत की थी.