लंबे समय से चर्चाओं का विषय रहा है कि गुजरात (Gujarat Election) में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा लेकिन अब इन कयासों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विराम लगा दिया है. CNN-News 18 के एक प्रोग्राम में शाह से जब सीएम (CM) फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि राज्य में बहुमत मिलने पर भूपेंद्र भाई पटेल ही अगले मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. मालूम हो कि सितंबर 2021 में विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra Patel) को गुजरात की कमान सौंपी गई थी. पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं और पार्टी आलाकमान ने एक बार फिर उन पर इसी सीट से दांव खेला है.
गुजरात में विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर शाह बोले कि हर बार 30 फीसदी के आसपास कैंडिडेट बदलते हैं और एक चेहरा हमेशा नहीं रहता. शाह ने कहा कि हम रिकॉर्ड तोड़ने की राजनीति पर भरोसा नहीं करते बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. इस बार आम आदमी पार्टी के गुजरात के चुनावी दंगल में होने के सवाल पर शाह ने कहा कि गुजरात ने कभी थर्ड पार्टी कॉन्सेप्ट को नहीं स्वीकारा. शाह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करेगी.