Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Elction) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने 160 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कई नाम चर्चा के केंद्र में हैं. उनमें कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) का नाम भी शामिल है. दरअसल, हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से बीजेपी ने अपनाा उम्मीदवार बनाया है. खास बात है कि हार्दिक को जिस सीट पर कांग्रेस को हराने की जिम्मेदारी दी गई है. उस सीट पर पिछले 15 सालों से कांग्रेस का कब्जा है.
क्या है वीरमगाम सीट का चुनावी गणित?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर डॉक्टर तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन यहां उन्हें कांग्रेस के भरवाड लाखाभाई भीखाभाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में भरवाड लाखाभाई भीखाभाई को करीब 76 हजार वोट मिले थे. वहीं, साल 2012 चुनाव में बीजेपी ने पटेल प्रागजीभाई नारानभाई को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन यहां भी उन्हें तेजश्रीबेन दिलीपकुमार ने करीब 84 हजार वोट पाकर पटखनी दी थी. हालांकि, 2007 चुनाव बीजेपी के नाम रहा और बीजेपी के राठौड़ कामभाई गागजीभाई ने कांग्रेस के कोली पटेल जगदीशभाई सोमभाई को हराया था.बता दें कि साल 2012 के चुनाव में हार्दिक पटेल ने बीजेपी को कठिन चुनौती थी.