Gujarat Election: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने बुधवार को घाटलोडिया (Ghatlodia)विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहें. सीएम पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से ही विधायक हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने दिन की शुरुआत पूजा अर्चना से की. वो गांधीनगर (Gandhinagar) के त्रिमंदिर मंदिर (Trimandir Temple) पहुंचे और पूजा की. नामांकन से पहले अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया समेत अहमदाबाद के दूसरे इलाकों में रोड शो (Road Show) कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक सड़क के दोनों तरफ काफिले के साथ चलते नजर आए.
इससे पहले मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने भरोसा जताया कि ‘बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और प्रचंड बहुमत से गुजरात में फिर से सरकार बनाएगी’. उन्होंने राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर भी बात की और दावा किया कि ‘इस सरकार ने राज्य में विकास लाने का काम किया है’ शाह ने कहा कि गुजरात में 1995 से बीजेपी का चुनाव जीतने का रिकॉर्ड रहा है. 1995 से लेकर आज तक जनता ने बीजेपी को नहीं हराया है. बीजेपी ने पूरे देश में सुशासन का संदेश दिया है. गुजरात में तुष्टिकरण के माहौल के बजाय सुरक्षा का माहौल है. इस दौरान उन्होने सरकार की अन्य उपलब्धियां भी गिनवाई.