Gujarat Election: जानिए कौनसी हैं दूसरे चरण की VVIP सीट, कहीं बीजेपी को बढ़त-तो कहीं कांग्रेस रही भारी ?

Updated : Jul 21, 2023 21:35
|
Prashant Sharma

Gujarat Election 2022: 182 सीट वाली गुजरात विधानसभा में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हो चुका है और दूसरे चरण (Gujarat Second phase election)) में 5 दिसंबर को बची हुईं 93 सीटों पर वोटिंग होनी है. गुजरात में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 92 सीटों पर ज़रूरत है. बीजेपी जहां अपनी जीत पक्की मानकर चल रही है, तो कांग्रेस को अपनी वापसी का भरोसा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव में आकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. ऐसे में आपको दूसरे चरण की उन (VVIP seats) विधानसभा सीटों के बारे में बताते हैं, जिन पर सबकी नज़रें हैं. 

1- मणिनगर विधानसभा सीट

गुजरात चुनाव में मणिनगर विधानसभा (Maninagar Assembly) सबसे चर्चित सीट है. यह बीते 28 सालों से बीजेपी का गढ़ रहा है. खुद सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यहां से लगातार 3 चुनाव जीते हैं. 2017 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा (BJP) के पटेल सुरेशभाई धनजीभाई (सुरेश पटेल) ने यहां से 75,199 वोटों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने अमूलभाई भट्ट (Amulbhai Bhatt) को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस से सीएम राजपूत मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने विपुलभाई पटेल (AAP Vipulbhai Patel) को चुनावी समर में उतारा है. यहां पिछड़ी जाति के 20 प्रतिशत वोटर हैं, जो हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इनके अलावा ओबीसी, दलित, मुस्लिम मतदाताओं के साथ ही वणिक, पाटीदार, ब्राह्मण और सामान्‍य समुदायों के मतदाता हैं.

2- घाटलोदिया विधानसभा सीट
 
अहमदाबाद शहर के घाटलोदिया सीट (Ghatlodia Assembly Seat) बीजेपी के दबदबे वाली सीट मानी जाती है. खासकर पिछली दो बार से यहां से सीएम कैंडिडेट ने ही जीत दर्ज की है. 2012 के चुनाव में आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) यहां से चुनाव जीती थीं, तो वहीं 2017 में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने यहां से जीत हासिल की थी. इस इलाके को पीटादार वोटर्स का इलाका माना जाता है और कहा जाता है कि यहां से बीजेपी किसी को भी उतार से जीत पक्की मानी जाती है. बीजेपी यहां बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतती है. 

3- वीरमगाम विधानसभा सीट

इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: दूसरे चरण के लिए PM मोदी का तूफानी प्रचार, बोले- फर्स्ट फेज से दिखा मिल रही रिकॉर्ड जीत

अहमदाबाद जिले की वीरमगाम विधानसभा सीट (Viramgam Assembly constituency) गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर पिछली बार विधानसभा चुनाव में चर्चा में रहे पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी (BJP) ने उन्हें मैदान में उतारा है और उनपर 10 साल बाद बीजेपी को ये सीट दिलाने की चुनौती है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक लाखाभाई भारवाड़ पर भरोसा जताया है. तो वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से मैदान में अमरसिंह ठाकोर हैं. यहां सबसे ज्यादा ठाकोर समुदाय के मतदाता हैं, इसके बाद पाटीदार, दलित, मुस्लिम और अल्पसंख्यक वोटर्स आते हैं. 

4- गोधरा विधानसभा सीट 

गुजरात विधानसभा की गोधरा सीट (Godhra Assembly Seat) अहम और सबसे चर्चित सीटों में से एक है. दो बार से लगातार जीतती आ रही कांग्रेस से ये सीट 2017 के विधानसभा चुनाव नें बीजेपी के चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी ने झटक ली थी. इस बार गोधरा विधानसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. गोधरा व‍िधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पर बीजेपी ने अपने सीट‍िंग एमएलए चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रश्मिता दुष्यंत चौहान (Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan),तो वहीं आम आदमी पार्टी ने राजेश पटेल राजू (Rajesh Patel Raju) पर बड़ा भरोसा जताया है. गोधरा सीट पर करीब 72 हजार मुस्लिम मतदाता है, जो निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 

5- दानीलिम्डा विधानसभा सीट

गुजरात की दानीलिम्डा विधानसभा सीट (Danilimda Assembly Seat) उन सीटों में से हैं, जहां से आजतक बीजेपी का खाता नहीं खुल सका है. बीजेपी इस बार यहां से हर हाल में जीत चाहती है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) को हैट्रीक की उम्मीद है. अहमदाबाद जिले की 21 विधानसभा सीटों में से एक दानीलिम्डा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. बीजेपी ने नरेशभाई व्यास को मैदान में उतारा है, कांग्रेस से मैदान में हैं. वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) और AIMIM के उम्मीदवार भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां 34 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायों के वोटर्स हैं, जबकि 33 प्रतिशत दलित-अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के मतदाता आते हैं. बाकी पटेल और क्षत्रिय वोटर्स हैं.

यहां भी क्लिक करें: Gujarat Election: चुनाव जीतने पर गुजरात में OBC मुख्यमंत्री बना सकती है कांग्रेस, हो सकते हैं 3 डिप्टी CM

CongressBJPAAPGujarat Assembly Election 2022Second phase election

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा