Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद प्रचार प्रसार की कमान संभाल ली है. सोमवार को भी उन्होंने सुरेंद्रनगर में एक जनसभा की लेकिन इसके बाद प्रचार की कमान एक नन्ही सी बच्ची (Little Girl) ने संभाल ली, और पीएम खुद बैठ उसे बड़े ध्यान से सुनते दिखें. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है, और लोग BJP की इस नन्ही प्रचारक के मुरीद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: वीरमगाम सीट पर हार्दिक खिलाएंगे कमल? जानिए, BJP ने क्यों जताया भरोसा और सीट अहम क्यों?
करीब एक मिनट के इस वीडियो में ये बच्ची एक कविता के जरिए बीजेपी के विकास कार्यों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बयां कर देती है, जिसे सुन पीएम मोदी बच्ची को शाबादी देते हैं और तालियां बजाकर कविता की तारीफ करते हैं. इसके बाद पीएम बच्ची को भगवा गमछे पर आटोग्राफ भी देते हैं.
बता दें कि पीएम को कविता सुना रही ये बच्ची लिंबडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरीटसिंह राणा की बहन की बेटी आराध्या है. जिसने अपनी कविता में कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर बनाने, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, कोरोना में फ्री वैक्सीन समेत मोदी सरकार के कई कामों का जिक्र करते हुए बीजेपी की तारीफ की और बीजेपी फिर आएगी जैसे शब्दों के साथ कविता का अंत किया.