PM Narendra Modi meets His Mother Heeraben: अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर (Gandhinagar) में उनके घर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने उनके साथ बैठकर कुछ देर बातचीत भी की और चाय भी पी. प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी हीराबा की देखरेख करते हैं. अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी अक्सर अपनी मां से मिलने के लिए गांधीनगर जाते रहते हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में भारी विजय के बाद गुजरात दौरे के दौरान अपनी मां से भेंट की थी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: दूसरे फेज में 93 सीटों पर वोटिंग, सीएम समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालेंगे, इसी सिलसिले में वो गुजरात पहुंचे हैं. पीएम मोदी साबरमती विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.