गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Asssembly Election) प्रचार के दौरान नेताओं के तीखे हमलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन (saddam hussein) से कर दी. गुजरात के भार्गव रोड कुबेरनगर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सरमा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा लगता है. बकौल सरमा, अगर चेहरा रखना ही है तो महात्मा गांधी जैसा रखो. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सरमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबर का नाम लेते हुए सिर्फ एक धर्म को आगे रखती है जबकि दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने नए भारत को गढ़ा है.
सरमा ने कहा कि राहुल आमतौर पर गुजरात में नहीं दिखाई देते लेकिन चुनावी मौसम में वो बतौर गेस्ट यहां आए हुए हैं. सरमा बोले कि राहुल उन प्रदेशों में नहीं जाते जहां चुनाव होने हैं क्योंकि उन्हें चुनाव हारने का डर सताने लगता है. राहुल जानते हैं कि मैं जहां जाऊंगा वहां पार्टी को हार मिलेगी. राहुल की वीर सावरकर पर टिप्पणी करने पर भी सरमा ने ऐतराज जताया.