Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात चुनाव के रुझानों में बीजेपी गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत की ओर बढ़ रही है. 2002 के चुनाव में BJP ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं इस बार ये आंकड़ा 150 के पार जाता दिख रहा है.
विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे जानने के लिए editorji पर बने रहिए.