गुजरात (Gujarat) चुनाव के मद्देनजर पुलिस (Police) की मुस्तैदी की तस्दीक करती हैं 25 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा में सुरक्षा के मद्देनजर राज्य पुलिस ने 25 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. अहम ये है ये लोग सिर्फ अहमदाबाद और सूरत से ही गिरफ्तार किए गए हैं. गुजरात पुलिस ने आपराधिक एक्ट और असामाजिक गतिविधि अधिनियम के अंतर्गत इन लोगों को हिरासत में लिया है. सूरत से 12,965 जबकि अहमदाबाद से 12,315 असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) को कस्टडी में लिया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपियों के पास से तमंचा और लाठियां बरामद की गई हैं. दरअसल, तीन नवंबर को चुनाव शेड्यूल अनाउंस होने के बाद ही राज्य पुलिस अलर्ट मोड पर थी.
मालूम हो कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की करीब 700 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो सीमा सुरक्षा बल, CRPF, CISF, ITBP और CAPF के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.