Gujarat Election: आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान (Voting) है, जिसमें 74 सामान्य तो 6 एससी और 13 सीटें एसटी शामिल हैं. मतदान के मद्देनदर सुरक्षा (Security) की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत पर भरोसा, कहा- मेरे मित्र PM मोदी सभी देशों को करेंगे एकजुट
सिक्योरिटी को लेकर रविवार को अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद डीसीपी ने बताया कि दूसरे चरण (Second phase) के मतदान के लिए 10,000 से ज्यादा मैन पावर है. सेंट्रल फोर्स (Central Force) की 112 कंपनी यहां तैनात की गई हैं और लगभग 6,000 हॉम गार्ड की तैनाती हुई है. इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च और फ्लैग मार्च किया जा रहा है और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इस फेज में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि, कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी एनसीपी ने दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
इस फेज में कुल मतदाताओं की संख्या 2.51 करोड़ है, जिसमें 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. जबकि 18 से 19 साल के 5.96 लाख और 90 की उम्र ज्यादा के 5400 मतदाता हैं. दिग्गज उम्मीदवारों की बात करें तो घाटलोडिया सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा वीरमगाम से हार्दिक पटेल, गांधीनगर दक्षिण क्षेत्र से अल्पेश ठाकोर और वडगाम सीट से कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी जैसे पापुलर चेहरे मैदान में हैं.