Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second Phase) में सोमवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग है. यानि कुल 51 प्रतिशत सीट पर मतदान (Voting) होगा. जिसमें 74 सामान्य तो 6 SCऔर 13 सीटें ST शामिल हैं. बीजेपी के लिए ये चरण बेहद अहम है क्योंकि इसमें पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के क्षेत्रों के सीटों पर भी मतदान होना है.
इस फेज में दिग्गजों की बात करें तो मुख्यमंत्री और अन्य 8 मंत्री मैदान में हैं जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण आदि का नाम हैं. इसके अलावा 2017 में पाटीदार आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी और बीजेपी के पूर्व मंत्री शंकर चौधरी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.
अहम मानी जाने वाली सीटों में अहमदाबाद घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, वीरमगाम, वडगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा समेत कुछ और सीटें शामिल हैं.
बता दें कि 2017 में इन 93 सीटों में से 51 सीट पर बीजेपी ने तो कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी और तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थीं. जिसमें एक निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और फिर से वडगाम से मैदान में उतरे हैं. वहीं मेवाणी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी नेता और विधायक मनीलाल वाघेला को तो AAP ने दलपत भाटिया को मैदान में उतारा हैं. इस फेज में कुल मतदाताओं की संख्या 2.51 करोड़ है, जिसमें 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. जबकि 18 से 19 साल के 5.96 लाख और 90 की उम्र ज्यादा के 5400 मतदाता हैं.