Gujarat Election: दूसरे फेज में सीएम समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Updated : Dec 08, 2022 18:14
|
Arunima Singh

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second Phase) में सोमवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग है. यानि कुल 51 प्रतिशत सीट पर मतदान (Voting) होगा. जिसमें 74 सामान्य तो 6 SCऔर 13 सीटें ST शामिल हैं. बीजेपी के लिए ये चरण बेहद अहम है क्योंकि इसमें पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के क्षेत्रों के सीटों पर भी मतदान होना है.

सेकेंड फेज में मैदान में हैं ये दिग्गज

इस फेज में दिग्गजों की बात करें तो मुख्यमंत्री और अन्य 8 मंत्री मैदान में हैं जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण आदि का नाम हैं. इसके अलावा 2017 में पाटीदार आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी और बीजेपी के पूर्व मंत्री शंकर चौधरी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

किन सीटों पर टिकी है नजर?

अहम मानी जाने वाली सीटों में अहमदाबाद घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, वीरमगाम, वडगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा समेत कुछ और सीटें शामिल हैं. 

बता दें कि 2017 में इन 93 सीटों में से 51 सीट पर बीजेपी ने तो कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी और तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थीं. जिसमें एक निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और फिर से वडगाम से मैदान में उतरे हैं. वहीं मेवाणी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी नेता और विधायक मनीलाल वाघेला को तो AAP ने दलपत भाटिया को मैदान में उतारा हैं. इस फेज में कुल मतदाताओं की संख्या 2.51 करोड़ है, जिसमें 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. जबकि 18 से 19 साल के 5.96 लाख और 90 की उम्र ज्यादा के 5400 मतदाता हैं.

Second phase electionGujarat Assembly Election 2022Gujarat Assembly ElectionVoting

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा