Gujarat Election: गुजरात विधानसभा के दूसरे और फाइनल फेज में कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 245 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों की दौलत है, जिसका जिक्र इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. तो आइए जानते हैं दूसरे फेज के उम्मीदवारों में 5 सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: 'तमाशा बना दिया है, किसी का भी घर तोड़ देंगे', बिहार पुलिस को HC की फटकार
जेएस पटेल
दूसरे फेज में अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर मात्र 10वीं तक की पढ़ाई पूरी करनेवाले जेएस पटेल का नाम है. जो मनसा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इनके पास कुल 661 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. जिसमें 147 करोड़ से ज्यादा की चल और 514 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.
बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत
अमीरों की लिस्ट में दूसरा नाम भी बीजेपी प्रत्याशी बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत का है, जो सिद्धपुर निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पास कुल 3 अरब 72 करोड़ 65 लाख 34 हजार 801 रुपये की संपत्ति है. इसमें 266 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और 102 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति शामिल है.
अजीत सिंह पुरुषोत्तम ठाकोर
दूसरे फेज में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार आप के अजीत सिंह पुरुषोत्तम ठाकोर हैं, जो दभोई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पास कुल 343 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इसमें करीब 83 लाख रुपये की चल और 342 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है.
रघुभाई मोराजभाई देसाई
अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथा नाम कांग्रेस के राधनपुर सीट से उम्मीदवार रघुभाई मोराजभाई देसाई का है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, इनके पास कुल 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला
लिस्ट में पांचवें सबसे अमीर प्रत्याशी का नाम धर्मेंद्रसिंह है, जो वाघोडिया सीट निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दसवीं तक की पढ़ाई करनेवाले धर्मेंद्रसिंह के पास 13 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम की 106 गाड़ियां हैं.
बता दें कि 2017 के मुकाबले इस बार करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार कुल प्रत्याशियों में 24 फीसदी करोड़पति थे, जो इस बार बढ़कर 29 प्रतिशत हो गए हैं.