Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के अहमदाबाद दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है. यह तोड़फोड़ पार्टी के सीनियर नेता भरत सिहं सोलंकी (Bharat Shingh Solanki) के खिलाफ पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने की है.
पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यर्ताओं ने भरत सिंह पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.भरत सिंह सोलंकी के खिलाफ नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में अपशब्द भी लिखे. इतना ही नहीं इस दौरान भरत सिंह की फोटो खराब की गई और उनकी नेम प्लेट को भी तोड़ दिया गया.
कांग्रेस के लिए हो सकता है घातक?
गौरलतब है कि राज्य मे 1 और 5 दिसंबर को विधायनसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है. बता दें कि गुजरात में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.