Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान (voting on assembly seats) खत्म हो गया. गुरुवार शाम 5 बजे तक औसतन 59.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के अंतिम आंकड़े अधिक रहने की संभावना है. दरअसल चुनाव आयोग (election commission) ने अभी फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए हैं.
मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ था और शाम 5 बजे समाप्त हुआ. लेकिन जो मतदाता शाम 5 बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंच गये थे, वो वोट डालने के लिए खड़े रहे. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों (Saurashtra-Kutch and southern regions) के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ.
कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही. निर्वाचन आयोग ने 104 वर्षीय मतदाता रामजीभाई की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र का विकल्प चुनने के बजाय मतदान केंद्र पर आकर मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया.