Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP, कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. लेकिन एक सवाल बड़ा अहम बना हुआ है, गुजरात में मुस्लिम वोटरों को कौन सी पार्टी सबसे ज्यादा पसंद है. ABP C-Voter के सर्वे में हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं.
ABP C-Voter के सर्वे के मुकाबिक 47 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को अपनी पहली पसंद बताया. जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना है. वहीं 19 फीसदी मुसलमान चाहते हैं कि गुजरात में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहे. सिर्फ 9 फीसदी मुलसमान वोटर ओवैसी की AIMIM को वोट देने के पक्ष में है.
बता दें गुजरात की जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज के लिए सी-वोटर ने यह सर्वे किया है. गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है.