अहमदाबाद जिले (Ahmedabad district) की विरमगाम सीट (Viramgam seat ) से इस बार बीजेपी (BJP) ने पाटीदार आंदोलन (Patidar movement) के दौरान उभरे नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होने चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है. सुबह वो देत्रोज तालुक में रुदाताल गणपति मंदिर में दर्शन कर अपनी यात्रा शुरू की. पटेल समुदाय का इस क्षेत्र में अच्छा खासा वोट है जिसको साधने के लिए इस बार बीजेपी ने हार्दिक को यहां से उम्मीदवार बनाया है.
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान बीजेपी को हुआ था. यही नहीं पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ थे और चुनाव प्रचार कर रहे थे. ऐसे में अब देखना होगा कि हार्दिक पटेल पर पाटीदार समुदाय कितना भरोसा करता है. विरमगाम सीट पर पिछले 10 सालों से कांग्रेस का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ को जनता ने विधानसभा भेजा था. जानकारों के अनुसार हार्दिक पटेल को इस सीट पर जीतकर दिखाना होगा ताकि उनकी सियासत की उड़ान ऊंची हो सके.