गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी सोमवार को एक्टिव मोड में नजर आए. राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. सूरत के महुवा में रैली कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. राहुल बोले कि बीजेपी नेता आपको वनवासी कहते हैं जबकि आप लोग देश के पहले मालिक हैं. बीजेपी नहीं चाहती कि आप लोग शहरों में रहें, आपके बच्चे पढ़ लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर बनें और विमान उड़ाना सीखें.
राहुल बोले कि आपके जंगलों को छीनने की साजिश हो रही है और अगले पांच से दस सालों में सभी जंगलों की जमीनें दो-तीन उद्योगपतियों के हाथों में होंगी और आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी नहीं दी जाएगी. बकौल राहुल, 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मुझे किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्या सुनकर उनका दर्द महसूस हुआ.
वहीं गुजरात के राजकोट (Rajkot) में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मोरबी (Morbi) हादसे में सैंकड़ों लोगों की मौत हुई लेकिन जिम्मेदारी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई यहां तक कि कोई प्राथमिकी दर्ज तक नहीं हुई. राहुल ने कहा कि हादसे में चौकीदार को पकड़ लिया गया लेकिन जिम्मेदार लोग अभी भी खुले घूम रहे हैं. कर्जमाफी पर भी राहुल बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिखे. राहुल ने कहा कि भारत के सबसे अमीर लोगों को कर्ज माफ कर दिया जाता है लेकिन युवाओं का कर्ज माफ नहीं होता, किसान जब कर्ज लौटाने में असमर्थ होता है तो उसे डिफॉल्टर कहा जाता है.