Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सुर्खियों में हैं. रिवाबा जडेजा को राज्य की जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिला है. इस बीच खुद रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी के लिए एक खास पोस्ट लिखकर उनका धन्यवाद किया है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी की मेहनत की भी तारीफ की है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई. यह सब आपके मेहनत का नतीजा है. मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं. आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहें. रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया.
बता दें कि रिवाबा जडेजा साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थी. बीजेपी का हिस्सा बनने से पहले रिवाबा करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. गौरतलब है कि साल 2016 में उन्होंने रविंद्र जडेजा से शादी रचाई थी. रिवाबा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बिताती हैं. खास बात यह है कि रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन और पिता दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी बहन नौना जामनगर कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. मां के निधन के बाद रविंद्र जडेजा को उन्होंने ही संभाला था.