पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के गृह राज्य गुजरात (Guajarat) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए दो चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए हैं. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही हैं.
कांग्रेस राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी
वहीं, चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद आम आदमी पार्टी सत्ता तो दूर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर नहीं आ रही है. उधर, कांग्रेस के लिए भी यहां से कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है. आईए अब आंकड़ों की बात कर लेते हैं.
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 128-151 सीटें जीतने की उम्मीद है. कांग्रेस 16 से 43 सीटें अपनी झोली में डाल सकती है. वहीं, आप 3 से 21 सीटें जीत कर राज्य में अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है. आइए जानते हैं कि राज्य के लिए पोल ऑफ एग्जिट पोल्स क्या कहतें हैं.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स कुल सीटें 182
सोर्स बीजेपी कांग्रेस आप अन्य
आजतक-एक्सिस 129-151 16-30 9-21 2-6
एबीपी-सी वोटर 128-140 31-43 3-11 2-6
रिपब्लिक-पी मार्क 128-148 30-42 2-10 0-3
न्यूज 24-चाणक्या 150 19 11 02
टाइम्स नाऊ-ETG 139 30 11 2