Gujarat assembly election: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल (Vijay Rupani and former Deputy CM Nitin Patel) इसबार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि हैरानी की बात यह है कि नितिन पटेल ने कुछ दिन पहले ही विधायक के चुनाव के लिए दावेदारी की थी. नितिन पटेल ने गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल को चिट्ठी लिखी है और इसमें कहा गया है कि वह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
वहीं विजय रूपाणी ने युवाओं को मौका देने की बात कही है. अपने फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देनी चाहिए. इन दोनों के अलावा कुछ अन्य भी नाम सामने आए हैं जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. खबर है कि रुपाणी सरकार के 8 मंत्रियों (8 ministers) को इसबार टिकट नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को राहत, 3 महीने बाद मिली जमानत
रुपाणी सरकार में मंत्री रहे 8 विधायकों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा है. हालांकि TV Today की खबर के मुताबिक इन विधायकों ने खुद से ही चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इनमें मेहसाणा के विधायक और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, महिला अवं बाल विकास मंत्री विभावरी दावे, ट्रांसपोर्ट मंत्री वल्लभ काकड़िया और कृषि मंत्री आर सी फलदू के नाम हैं.
यह भी पढ़ें: Opinion Poll: कौन जीतेगा गुजरात विधानसभा चुनाव? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे