Gujarat Polls: गुरुवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 54 किलोमीटर लंबा रोड शो (road show) हुआ. सड़क के दोनों ओर लाखों लोगों की भीड़, फूलों की बरसात, आसमान में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला. खुली जीप में जनता के बीच पीएम मोदी ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. हालांकि पीएम मोदी का रोड़ शो तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. प्रधानमंत्री दूसरे चरण के लिए प्रचार (Campaigning for the second phase) कर रहे है. यहां 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 788 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद
दरअसल गुजरात चुनाव को बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के दोनों टॉप नेता इसी राज्य के हैं. इसके अलावा गुजरात में बीजेपी 1995 से शासन कर रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में जबर्दस्त उत्साह, 100 साल की कमुबेन ने भी डाला वोट