गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है, इस बीच नेताओं का कांग्रेस से बीजेपी और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने का दौर जारी है. इस दौरान कोबा कमलम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको भी हैरान कर देगी. दरअसल, अहमदाबाद से विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष विष्णुभाई देसाई राज्य के कमलम में 18 साल से कम उम्र के छात्रों के साथ बीजेपी में शामिल होने के पार्टी के दफ्तर पहुंचे. इन छात्रों की संख्या 100 से अधिक थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद विष्णुभाई देसाई की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि बाद में सभी छात्रों को कमलम से निकाल लिया गया.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिस उम्र में छात्रों की राजनीतिक समझ कच्ची होती है. उनके पास वोट डालने का अधिकार भी अभी प्रप्त नहीं है तो फिर उन्हें किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा कैसे बनाया जा सकता है. हालांकि विष्णुभाई देसाई बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से छात्रों की समस्या पर काम कर रहा था. मैं बीजेपी की विचारधारा से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि 18 साल से कम के छात्र के साथ मेरे साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं.