Gujarat Election: गुजरात चुनाव के दूसरे फेज में अलग-अलग पोलिंग बूथों (Polling Booth) पर पहुंच कर कई दिग्गजों ने भी वोट डाला. गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने अहमदाबाद के नारनपुरा में अपने परिवार के साथ वोट (Voting) डाला. इस दौरान उनके बेटे और BCCI सचिव जय शाह भी नजर आए. अमित शाह ने पहली बार वोट देनेवाले युवाओं के साथ सभी से मतदान की अपील की.
ये भी पढ़ें: Harish Rawat on Pok: 'अभी काफी कमजोर है पाकिस्तान, ये Pok छीनने का सही समय', केंद्र को हरीश रावत की नसीहत
राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में जाकर वोट दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी अपने सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने भी इसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
उधर, वीरमगाम से बीजेपी कैंडिडेट और पॉपुलर नेता हार्दिक पटेल ने चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल में वोट डाला और इसके बाद कहा कि बीजेपी 150 सीट जीतेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला.
AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी और उनकी पत्नी ने भी अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पर वोट डाला, और आप की जीत की उम्मीद जताई. वहीं, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल और भरत सोलंकी ने भी वोट डाला. वोट देने का बाद सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.