Gujarat assembly election 2022: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नार्थ सीट से BJP की उम्मीदवार हैं. सोमवार को रिवाबा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के साथ उन्होंने हलफनामा भी दाखिल किया. हलफनामे में उन्होंने पति रवींद्र जडेजा और खुद की संपत्ति की पूरी जानकारी दी है.
- जडेजा और उनकी पत्नी के पास 97.35 करोड़ की संपत्ति
- रिवाबा के पास कुल 62.35 लाख रुपये की चल संपत्ति
- रवींद्र जडेजा के पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
- रवींद्र जडेजा के नाम 33 करोड़ 5 लाख रु की अचल संपत्ति
- इस संपत्ति में करोड़ों की जमीन, प्लॉट और आलीशान घर
- रिवाबा और उनके पति के पास करीब एक करोड़ के गहने
- 34.80 लाख रु के सोना, 14.80 लाख रुपये के डायमंड
- रवींद्र के पास 23.43 लाख रुपये के सोने के गहने
- WV पोलो GTI, एक फोर्ड एंडवर और एक ऑडी शामिल
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात की गलियों में वोट मांग रहे हैं 'मोदी जी'! सेल्फी के लिए दिखी दीवानगी
रिवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है. रिवाबा की पहचान एक समाजसेवी और कारोबारी के रूप में भी है. वह फूड बिजनेस में हैं और रेस्टोरेंट चलाती हैं. रिवाबा ने साल 2006 में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से 10वीं, आत्मीय कॉलेज से 2011 में डिप्लोमा इन मैकेनिकल, 2015 में GTU अहमदाबाद से BE मैकेनिकल की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: सूरत से AAP प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, आप का आरोप- BJP ने अपहरण कर डाला दबाव