कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एकबार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. वडोदरा (vadodra) में कांग्रेस उम्मीदवार सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे बोले कि पीएम मोदी रोज कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी हमारे नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (rahul gandhi) को भी नहीं बख्शते. खड़गे ने कहा कि बिना कांग्रेस को गाली दिए मोदी जी का खाना ही नहीं पचता.
खड़गे ने कहा कि मोदी जी खुद को गरीब बताते हैं लेकिन ये कैसे संभव है क्योंकि वो करीब साढ़े तेरह साल गुजरात के सीएम रहे और पिछले आठ सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. खड़गे ने कहा कि अगर कोई इतने अहम पदों पर रहने के बाद भी गरीब ही बना रहता है तो देश के गरीब, दलित और आदिवासियों की दुर्दशा की कल्पना कर लीजिए. बकौल खड़गे, महज सहानुभूति पाने के लिए मोदी खुद को गरीब बताते हैं जबकि उन्हें विकास की बात करनी चाहिए.