गुजरात (Gujarat) के बोरसद (Borsad) से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे राजेंद्र परमार (rajendra parmar) एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र परमार पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार रात को अपनी एक सभा में भीड़ को जमा करने के लिए लेडी डांसर्स (Lady dance) को बुलाया था. एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें डांसर्स को स्टेज पर नाचते हुए देखा जा सकता है. स्टेज और आसपास कांग्रेस पार्टी के बैनर और झंडे भी लगे हैं.
ये वीडियो आणंद जिले के दावोल गांव का बताया जा रहा है जहां लोग कुर्सियों पर बैठे हुए डांस को एन्जॉय कर रहे हैं. डांस के दौरान एक युवक भी उठकर स्टेज पर पहुंचता है जिसे आसपास के लोग नीचे उतार देते हैं. विपक्षी दल इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं