PM Modi: अहमदाबाद (Ahmedabad) के रानिप स्थित निशान स्कूल (Nishan School) में मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) आज अपने बड़े भाई सोमाभाई (Somabhai) के मिलने उनके घर पैदल ही पहुंचे. सोमाभाई मोदी का घर पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर मौजूद है. काफी लंबे अर्से के बाद पीएम मोदी और उनके बड़े भाई की मुलाकात हुई. पीएम मोदी की गतिविधियों पर तो मीडिया की नजर होती है लेकिन उनका परिवार हमेशा से सुर्खियों से दूर रहा है. परिवार का हर सदस्य आम आदमी की तरह ही जिंदगी बिता रहा है. यही वजह है कि इनकी चर्चा नहीं होती है.
Gujarat Assembly elections: अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट, जनता से भी की अपील
सोमाभाई के बारे में कई लोगों को 2015 में जानकारी मिली थी. 2015 में वो एक एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तो उनके नाम के आगे लिखा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई”.
इसके बाद सोमभाई ने कहा था, “मेरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक पर्दा है. मैं उस पर्दे को देख सकता हूं, लेकिन आप नहीं. मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैं भारत के 125 करोड़ नागरिकों में से एक हूं.” सोमाभाई काफी समय से पीएम मोदी से नहीं मिले हैं. हालांकि उनसे फोन पर बात जरूर हो जाती है. वहीं गुजरात सूचना विभाग में कार्यरत उनके छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर ही उनकी मांग हीराबेन रहती हैं. उनसे मिलने गांधीनगर पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर खास तौर पर आते हैं. इसके अलावा गुजरात दौरे के दौरान वो अपनी मां से मिलने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं.