गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Polls 2022) के लिए आज दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला. उन्होने जनता से अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर निकलने और वोट डालने की अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि खासतौर पर युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालें. पीएम गांधीनगर राजभवन में ठहरे हुए हैं जहां से वो पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला.