पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) ने गांधीनगर (Gandhinagar) में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी (Pankaj Modi) भी मौजूद रहे. हीराबेन की उम्र करीब 100 साल है.
PM Modi: कौन हैं सोमाभाई? वोट डालकर जिनसे मिलने पैदल ही पहुंचे पीएम मोदी
पंकज मोदी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हीरा बा को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान केंद्र आए. वोट डालने के बाद पीएम मोदी की मां हीराबेन ने मतदान केंद्र मे मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी स्वीकार किया. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को ही अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए थे. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर रविवार शाम उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबा से मुलाकात के लिए गांधीनगर में उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताए और गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय ‘कमलम' के लिए रवाना हो गए. वहां उनका स्वागत अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.