Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय हुए मुकाबले के बीच Association for Democratic Reforms ने राजनीतिक दलों के दागी उम्मीदवारों (Candidates) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में फर्स्ट फेज़ में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावी मैदान में उतारा है. पहले चरण में AAP ने 32 ऐसे कैंडिडेट्स को टिकट दिया जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से 31 तो सत्तारुढ़ बीजेपी ने 14 दागियों को टिकट दिया है.
अहम ये है कि AAP के 32 दागियों में से 26 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं तो कांग्रेस (Congress) के 18 और बीजेपी (BJP) के 11 उम्मीदवार भी इस सूची में शामिल हैं. ADR की रिपोर्ट की मानें तो नौ उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ जुर्म करने के भी मामले दर्ज हैं. तीन पर हत्या से जुड़े केस तो 12 पर हत्या की कोशिश में शामिल होने के मामले हैं.
दागियों को उम्मीदवार बनाए जाने के चलते ही कुछ निर्वाचन क्षेत्रों को रेड अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि जिन भी निर्वाचन क्षेत्रों में तीन या उससे ज्यादा दागियों को कैंडिडेट बनाया गया है, उन्हें रेड अलर्ट की कैटेगरी में रखा गया है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा और फर्स्ट फेज के लिए 25 ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जो रेड अलर्ट की कैटेगरी में है.