Gujarat Election: गुजरात चुनाव में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (All-rounder Ravindra Jadeja) की खूब चर्चा है. बेशक सियासी मैदान में जडेजा की चर्चा भी क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि उनके राजनीतिक जुड़ाव की वजह से हो रही है. पहले उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और अब उनकी बहन नैना जडेजा (Naina Jadeja) इस चुनाव में उतर गई हैं. लेकिन, बड़ी बात ये हैं कि भाभी-ननद की जोड़ी एक साथ नहीं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं. हालांकि, रिवाबा की तरह नैना एक उम्मीदवार के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रचारक के तौर पर इस चुनाव में अपनी सक्रियता दिखा रही हैं.
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में मुसलमान किसे देंगे वोट? क्या ओवैसी को लगेगा झटका?
रिवाबा, नॉर्थ जामनगर से बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं तो नैना इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्रसिंह जडेजा के समर्थन में प्रचार कर रही हैं, और अपनी भाभी के खुलकर सियासी विरोध कर रही हैं. प्रचार के दौरान नैना घर-घर और सड़क पर हर दुकान और ठेलेवाले को पैंपलेट बांटते और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करते दिख रही हैं. दूसरी ओर रिवाबा जडेजा ने भी सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भर प्रचार शुरू कर दिया है.
जामनगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नैना जडेजा का कहना है कि बीजेपी ने उनकी भाभी रिवाबा को उम्मीदवारी देकर गलती की है. उन्होंने कहा कि रिवाबा सेलेब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन उन्हें अनुभव नहीं है इसलिए बीजेपी की हार होगी.