Gujarat Election: गुजरात चुनाव के दूसरे और फाइनल फेज में 93 सीटों के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. दोपहर 1 बजे तक कुल 34.74% मतदान दर्ज किया गया है. सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी. मेहसाणा समेत अलग-अलग पोलिंग बूथों पर वोटरों की भारी भीड़ दिखी.
ये भी पढ़ें: Harish Rawat on Pok: 'अभी काफी कमजोर है पाकिस्तान, ये Pok छीनने का सही समय', केंद्र को हरीश रावत की नसीहत
युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक लोग लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वहीं, दिग्गजों में पीएम मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला. तो राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल पहुंच वोट देते दिखें.