Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे- जैसे पास आ रही है सभी सियासी पार्टियों में अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ रही है. इसी बीच रविवार दोपहर को AAP से नाराज उन्ही की पार्टी का एक पूर्व पार्षद बिजली के खम्भे (AAP councilor, climbed to the pole ) पर चढ़ गया. उसका कहना है कि पार्टी ने MCD चुनाव (MCD Election ) के लिए उसका टिकट काट दिया साथ ही सारे कागजात जमा कर लिए. क्या है पूरा मामला आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
Accident Viral Video: हादसे का ऐसा वीडियो कि दांतों तले अंगुली दबा लेंगे, कार ने शख्स को 2 बार कुचला
पूर्व पार्षद का हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल पार्टी से नाराज चल रहे इस शख्स का नाम हसीब उल हसन (Haseeb-Ul-Hasan) है जिसने साल 2017 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर नगर निकाय का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार के MCD चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया. जिससे वो इतने नाराज हो गए कि सीधे बिजली के खम्भे पर जा चढ़ें. काफी देर तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वो अपने कागजात वापस करने की मांग कर रहे थे, जब कागजात वापस किये गए. तब जाकर हसन खम्भे से नीचे उतरे. उतरने के साथ ही उन्होंने AAP के कई बड़े नेताओ संजय सिंह,आतिशी और दुर्गेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए.
दिल्ली में 4 दिसम्बर को होंगे MCD के चुनाव
बता दें कि दिल्ली में 4 दिसम्बर को नगर निगम के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसमे पर्चा भरने की आखिरी तारीख कल यानी 14 दिसम्बर है. इस बीच सभी पार्टियां धीरे- धीरे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने भी 11 और 12 नवंबर को अपनी पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद से ही पार्टी में बवाल मचा हुआ है.