हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) में जनता ने अपना 'रिवाज' कायम रखा है. जनता बारी बारी से यहां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (bjp) को सत्ता सौंपती है. इस बार कांग्रेस की बारी है और जनता ने कांग्रेस के हाथों में राज्य की बागडोर सौंप रही है. बीजेपी के साथ कड़े मुकाबले में कांग्रेस ने हिमाचल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जादुई आंकड़े को पार कर लिया है.
Gujarat Election: नया रिकॉर्ड बनेगा, जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा- राजनाथ सिंह
कांग्रेस के समर्थक सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक सभी जीते विधायक चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे. इसके बाद चंडीगढ़ में बैठक होगी. बैठक के लिए विधायकों को शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए भूपेंश बघेल और राजीव शुक्ला को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. बैठक के बाद विधायकों को रायपुर लाया जा सकता है.