Himachal Assembly Election: हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने 11 संकल्पों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपना संकल्पपत्र जारी करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के साथ साथ 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देना, 5 मेडिकल कॉलेज खोलना और गांवों को सड़कों से पूरी तरह जोड़ना इनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए पर ED का शिकंजा, 10 घंटे हुई पूछताछ
घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो पहले वादे किए थे वो भी पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हिमाचल में 28 लाख लोगों को फायदा मिला. आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "यह 'संकल्प पत्र' 11 प्रतिबद्धताओं पर आधारित है. इन प्रतिबद्धताओं से समाज में एकरूपता आएगी. उन्होने कहा कि युवाओं और किसानों को सशक्त बनाया जाएगा, बागवानी को मजबूत किया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों को न्याय मिलेगा और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाया जाएगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाएगी. इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक क्षेत्र में चल रहे कार्य शामिल होंगे.