हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elections) में BJP के बागी नेता कृपाल परमार (Rebel Kripal Parmar) को मनाने के लिए PM मोदी को फोन करना पड़ गया. PM मोदी (PM Modi) ने परमार को चुनाव से हटने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं सुनूंगा. बागी कृपाल परमार ने PM मोदी से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की शिकायत की. उन्होंने कहा कि नड्डा 15 साल से उन्हें जलील कर रहे हैं. इस पर PM ने कहा मैं देख लूंगा. PM मोदी ने परमार को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का सुना जाएगा और मांगों को पूरा किया जाएगा. लेलिन आप चुनाव नहीं लड़ें.
Pakistan News: पाकिस्तानी सांसद का प्राइवेट Video लीक! आजम स्वाती के समर्थन में उमड़ पड़ा देश
PM ने किया बागी को फोन
हिमाचल प्रदेश चुनाव में वोटिंग से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी है. लेकिन बीजेपी के लिए उसके बागी नेता मुसीबत साबित हो रहे हैं. खुद पीएम मोदी हिमाचल की कमल खिलाने के लिए जान फूंक रहे हैं. बावजूद इसके पीएम मोदी को बागी नेताओं को फोन कर समझाने की नौबत आ गई. पीएम मोदी ने फोन कर परमार से BJP प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की. जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Manish siaodiya on ED: अब ईडी ने मेरे PA को गिरफ्तार किया, सिसोदिया के दावे को एजेंसी ने बताया झूठा
कांग्रेस बोली- धमकी दे रहे हैं मोदी
वहीं कांग्रेस ने PM मोदी पर आरोप लगाया कि वो परमार को धमकी दे रहे हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते (Supriya Shrinate) ने लिखा, नड्डा जी नाकाम हो गए - अब साहेब खुद ही बागियों को फ़ोन घुमा रहे हैं. आगामी हार ने नींद उड़ा दी साहेब की!
वहीं श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने लिखा, क्या आजाद भारत में कभी किसी प्रधानमंत्री ने खुद निर्दलीय उम्मीदवारों को फोन करके चुनाव से पीछे हटने का दबाब बनाया होगा ? साफ है, मोदी जी 18-18 घण्टे क्या करते है! मोदी जी, आपको 'लोकतंत्र' की रखवाली की जिम्मेदारी मिली है, स्वयं चीरहरण करना बंद कीजिए.
बतादें कि कृपाल परमार पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) के करीबी रहे है. इस बार कृपाल परमार फतेहपुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने फतेहपुर से वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) को मैदान में उतारा है. कृपाल परमार बागी होने से BJP फतेहपुर में बेकफुट पर आ गई है.