हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंड के बावजूद सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर हिमाचल प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है. उन्होने कहा कि आज देवभूमि (Devbhoomi) के समस्त मतदाताओं से वो निवेदन करते हैं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Vadra) ने भी लोगों से सूझबूझ के साथ वोटिंग करने की लोगों से अपील की. उन्होने कहा कि अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं और हालातों को बदलने में अपना योगदान दें.
Himachal Pradesh Election: 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा में 32 हजार कर्मचारी तैनात
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने भी ट्वीट कर जनता से वोट डालने के लिए बाहर आने की अपील की. उन्होने लिखा पहले मतदान, फिर जलपान. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. जयराम ठाकुर ने जीत का दावा किया. उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर उनकी ताकत हैं.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर की पत्नी ने कहा कि आज हमारे लिए बड़ा दिन है. हम लोग ईश्वर से प्रार्थना कर चुके हैं. राज्य में 50 फीसदी महिला वोटर हैं. उन्होंने सभी लोगों से वोट डालने की अपील भी की. आपको बता दें कि राज्य की सभी 68 सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. राज्य में 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.