हिमाचल प्रदेश की जनता ने रिवाज को कायम रखा और काग्रेस के हाथ में सत्ता सौंप दी. पार्टी इससे खुश हो सकती है लेकिन अभी मुश्किल ये है कि CM कौन होगा? कई नाम कतार में हैं लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने फाइनल नतीजे आने से पहले दबे लफ्जों में ही सही अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की विरासत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्हीं की वजह से जनता का हमें आर्शीवाद मिला है.
दूसरी तरफ वीरभद्र और प्रतिभा के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने CM पद के सवाल पर कहा है कि पार्टी आलाकमान ही इसका फैसला लेगा. इसके अलावा पार्टी के दूसरे बड़े नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विधायक ही CM के नाम का फैसला करेंगे.