हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को हराकर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है. हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा शिमला में हैं. कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
कांग्रेस के यह दिग्गज नेता विधायकों से मुख्यमंत्री पद को लेकर रायशुमारी कर रहे हैं. खबर है कि शुक्रवार रात को सभी डिनर पर भी मिलने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब शुक्रवार देर रात तक मिल सकता है.
बता दें 68 सीटों वाले हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया है. BJP ने 25 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं निर्दलीयों के हाथ सिर्फ 3 सीटें लगीं.