हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम योगी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर और कुल्लू (Palampur and Kullu) के आनी में चुनावी जनसभाएं की. इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज भारत पिछलगू देश नहीं बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बन गया है.
सीएम योगी ने कुल्लू में आयोजित चुनावी जनसभा में राहुल और प्रियंका गांधी पर तंज कसा कि जब देश संकट में होता है तो दोनों भाई-बहन को जनता की याद नहीं आती, तब दोनों को अपनी नानी याद आती है, इटली याद आती है. उन्होंने कहा कि युवावस्था में शांता कुमार जैसे नेताओं ने यह सपना देखा था कि जम्मू-कश्मीर में भी एक निशान, एक विधान व एक संविधान हो. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पूरा किया है.