Himachal Election: 7881 बूथों पर कितने वोटर्स करेंगे सत्ता का फैसला, बूथों पर सुरक्षा कैसी...जानिए

Updated : Nov 13, 2022 20:52
|
Editorji News Desk

Himachal Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग के मद्देनजर पूरे राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था (Security) के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. मतदाताओं के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. तो आइए जानते हैं कि इस पहाड़ी राज्य के विधानसभा चुनाव में कितने मतदान केंद्रों (7881 Polling booth)पर कितने लोग वोटर्स (Voters) हैं और इनमें से महिला और पुरुषों की संख्या क्या है. साथ ही इनपर निगरानी के लिए बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है और सुरक्षाकर्मियों का आंकड़ा क्या है.

ये भी पढ़ें: Gujarat Election : हार्दिक पटेल बदलेंगे इतिहास! 15 साल पहले बीजेपी ने जीती थी वीरमगाम सीट

कितने मतदान केंद्र?

सबसे पहले बात करते हैं मतदान केंद्रों के आंकड़े की, तो इस बार 7881 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ने हैं. इनमें से 646 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में, जबकि 7235 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 1,625 जबकि सबसे कम लाहौल-स्पीति जिला में 92 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में तीन सहायक मतदान केंद्र बने हैं. इनमें धर्मशाला का सिद्धबाड़ी, बैजनाथ का बड़ा भंगाल और कसौली केंद्र शामिल हैं. वहीं, कुल 7235 पोलिंग बूथ में से 142 महिलाओं के लिए बनाए गए हैं, जहां पीठासीन अधिकारी समेत अन्य चुनाव अधिकारी भी महिलाएं होंगी, जबकि 37 पोलिंग बूथों का संचालन दिव्यांग कर्मचारी करेंगे. बता दें कि पिछली बार के मुकाबले इस बार वोटिंग पोलिंग स्टेशन की संख्या में 4.73% का इजाफा हुआ है.

मतदाताओं की संख्या क्या?

मतदान केंद्रों के बाद अब जानते हैं कि राज्य में कितने मतदाता है, यानी इस बार कितने लोग वोट डाल रहे हैं और इनमें से महिला और पुरुषों का आंकड़ा क्या है. हिमाचल प्रदेश में इस बार 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता हैं. इनमें 27 लाख 80 हजार 208 पुरुष और 27 लाख 27 हजार 16 महिला वोटर्स हैं. 37 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जबकि 56,001 दिव्यांग वोटर्स हैं. जबकि, 1.6 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. इसके अलावा 67 हजार 532 मतदाता सरकारी कर्मचारी हैं. वहीं, इस चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं, इनमें 1,184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. 

बता दें कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोई कोविड संक्रमित अगर वोट देने मतदान केंद्र नहीं आ सकता तो उन्हें फॉर्म 12D भरवाया जाएगा, निर्वाचन अधिकारी और आयोग की टीम उनके घर पर जाकर उनका मतदान करवाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था कैसी?

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बात करें तो 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए 32 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, हर मतदान केंद्र पर 1 पीठासीन अधिकारी और 3 अन्य कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. केंद्रीय पुलिस बल की 25 कंपनियां पहले ही हिमाचल में पहले से पहुंच गई हैं. हर बूथ पर 5 से 7 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना है. जबकि, 142 महिला बूथों पर सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनात किया जाना है.

Himachal ElectionVotersPolling BoothHimachal Pradesh Assembly Election 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा