हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांगड़ा (Kangra) जिले के बैजनाथ (Baijnath) में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा जहाज है, जिसका तेल अब खत्म हो चुका है. अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ा पाएगा. यह बस अब एक डूबता हुआ जहाज है. राजनाथ सिंह ने क्रिकेट के अंदाज में भी कांग्रेस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति को क्रिकेट के शब्दों में कहूं, तो कहूंगा BJP जहां राजनीति की पिच पर 'गुड लेंथ बॉल' बन चुकी है. वहीं कांग्रेस 'वाइड बॉल' और आप 'नो बॉल' है.
बता दें कि रक्षा मंत्री यहां BJP उम्मीदवार मुलख राज प्रेमी (Mulakh Raj Premi) के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस का शासन था, तो भारत की अर्थव्यवस्था नौवें-दसवें स्थान पर थी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में पांचवे नंबर पर है.