हिमाचल प्रदेश (Himachal Assembly elections) बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) का गढ़ रहा है और इन दो पार्टियों के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है.राज्य में 37 साल से आज तक कोई सरकार रिपीट (repeat) नहीं हुई है.अंतिम बार 1984 में कांग्रेस की सरकार रिपीट (congress repeatation) हुई थी.उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (cm veerbhadra singh) ने इंदिरा गां धी (indira gandhi) की हत्या के बाद हो रहे लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के मिड टर्म चुनाव करा लिए थे,जबकि विधानसभा का कार्यकाल 2 साल के लिए बचा हुआ था. लेकिन वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब कांग्रेस में नेतृत्व का संकट भी है.तो चलिए जानते हैं कि कब किस पार्टी ने जीत हासिल की.
Gujarat Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस-किस को मिला टिकट?
चुनाव परिणाम
2012 में कांग्रेस जीती
2007 में बीजेपी जीती
2003 में कांग्रेस जीती
1998 में बीजेपी जीती
1993 में कांग्रेस जीती