हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 पर जीत का परचम लहराकर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को सत्ता से बेदखल कर दिया. हिमाचल के चुनाव नतीजों के बाद एक दिलचस्प आंकड़ा ये सामने आया कि बीजेपी ने पहाड़ी राज्य में महज 37 हजार 974 वोटों (Votes) से राज्य की सत्ता को गंवाया है. दरअसल, कांग्रेस यहां 43.9 प्रतिशत वोट यानी 18 लाख 52 हजार 504 वोट लेने में सफल हुई जबकि बीजेपी का वोट शेयर 43 फीसदी रहा यानी उसे 18 लाख 14 हजार 530 वोट मिले.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी सीट राज्य के सीएम रहे जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के खाते में आई जिन्होंने सिराज विधासभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम ठाकुर को 38 हजार 183 वोटों से परास्त किया.