Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा, इसको लेकर कांग्रेस (Congress) में सर्वसम्मति नहीं बन पाई है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक (legislature party meeting) में एकराय नहीं हो पाने की वजह से पार्टी हाईकमान के पाले में गेंद डाल दी गई है. आजतक की खबर के मुताबिक विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया है कि मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस आलाकमान (congress high command) करे.
बता दें कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.